News Details
News image

Youth training program organized on the occasion of 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi.


Posted on 14/12/2021

खरखौदा शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पीपली खरखोदा में, सोमवार को नेहरू युवा केंद्र सोनीपत द्वारा महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर हरित गांव स्वच्छ गांव के विषय पर आधारित युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को अपने आसपास साफ सफाई की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा समाज सेवा के लिए पुरस्कृत सतपाल राणा व युवा संगठन खरखोदा रविकांत कुलदीप और योगेश ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती किरण सरोहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दिनेश कुमार, जगबीर सिंह, डॉक्टर मंदीप कुमारी डॉक्टर संगीता मान ने अपने वक्तव्य के माध्यम से वातावरण को हरा-भरा एवं स्वस्थ बनाए रखने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पीपली खरखोदा की प्राचार्य डॉ संगीता सपड़ा ने छात्र छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने व उनका संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित किया, वही श्रीमती नमिता रानी ने मंच संचालन कर वातावरण के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया इस मौके पर किरण चौहान योगेश बाजवान प्रदीप कुमार श्रीमती नीरा अनीता राणा रवीना अन्य आदि उपस्थित रहे।