| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        LEGAL LITERACY CELL - Poster making competition on dated 29th July 21.
                                         
                                        Posted on 13/08/2021     
                                         
                                                  
                                        दिनांक 29 जुलाई 2021 को शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पीपली में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया l इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने प्रतिभागी की | पोस्टर मेकिंग के विषय तंबाकू निषेध ,पर्यावरण ,महिला सशक्तिकरण आदि पर आधारित थे l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजीत B.A. द्वितीय वर्ष ने,  द्वितीय स्थान निक्की B.A. द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान संयुक्त रुप से आरती और अंजलि B.A. प्रथम वर्ष  ने प्राप्त किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ कीर्ति खत्री ने की l                             
                                                                           
                                     |