| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Inspired to adopt Gandhiji's ideas in his life in NSS camp.
                                         
                                        Posted on 28/03/2022     
                                         
                                                  
                                        खरखौदा के शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पीपली खरखौदा में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती किरण सरोहा तथा एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी  डॉo संगीता मान ने एनएसएस ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर श्री सत्यवीर मलिक जी का आज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वागत किया l
 सत्यवीर मलिक ने स्वयंसेवकों को एनएसएस कार्यक्रम की स्थापना , कार्यप्रणाली, रूपरेखा और समस्त योजनाओं से अवगत कराया l
उन्होंने स्वयंसेवकों को गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया  l
इस दौरान उन्होंने सभी स्वयं सेवकों के साथ परस्पर वार्ता करते हुए उन्हें वर्तमान और भविष्य में एनएसएस से जुड़े रहने तथा हृदय की गहराई से इस योजना में क्रियाशील रहने को कहा l
महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती किरण सरोहा ने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भविष्य में इस तरह की योजनाओं से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया l
इस अवसर पर श्रीमती किरण चौहान , श्री दिनेश कुमार, श्री योगेंद्र रांगी,  डॉo कीर्ति खत्री, श्रीमती बीना रानी तथा  डॉo अनीता तथा अन्य मौजूद रहे l                             
                                                                           
                                     |