Events and Activities Details
Event image

Annual Function & Convocation Function


Posted on 01/06/2022

शहीद दलबीर सिंह राजकीय कॉलेज पिपली का बृहस्पतिवार(19.05.2022) को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दीक्षा समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को अलग-अलग उपलब्धियों के चलते पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही कॉलेज की पूर्व प्राचार्य निरजा सांगवान ने इस दौरान विद्यार्थियों को डिग्री व पुरस्कार वितरित किए। कॉलेज प्राचार्य किरण सरोहा ने इस दौरान कॉलेज की प्रगति वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन सीखने का समय होता है इसलिए कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई करने से पीछे ना हटे किसी भी कामयाबी के पीछे वर्षों की मेहनत होती है। हमारे द्वारा की गई मेहनत ही हमारी कामयाब की ऊंचाई तय करती है, इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करते रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ रेखा द्वारा किया गया व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मंच संचालन की भूमिका रवीना पवार द्वारा निभाई गई।