Events and Activities Details
Event image

Blood Donation Camp in College (02.04.2022)


Posted on 30/04/2022

दिनांक 2 अप्रैल 2022 को शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, खरखोदा में आर्म्ड फोर्स ब्लड बैंक के सौजन्य से तथा महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड क्रॉस समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह महाविद्यालय में आयोजित पांचवा रक्तदान शिविर है। इस शिविर में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों, विद्यार्थियों तथा आसपास के गांव के लोगों बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस शिविर में 111 लोगों ने रक्तदान किया। इस महादान के लिए महाविद्यालय परिवार पिछले काफी दिनों से कार्य कर रहा था। महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने गांव में घर घर जाकर लोगों को इस रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान के उपरांत महाविद्यालय में रक्तदाताओं के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था की गई । महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी डॉ योगेश बाजवान, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ संगीता मान, रेड क्रॉस प्रभारी श्रीमती रेखा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में अभूतपूर्व योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरन सरोहा जी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, लेकिन ऐसे दान की शोभा तब और बढ़ जाती है जब यह दान देश के वीर सपूतों के लिए किया जाता है। वीर सपूत जो बिना किसी लोभ, लालच के देश के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देते हैं, जब उनके लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है, तब देश के प्रत्येक व्यक्ति की देशभक्ति स्वत: ही प्रकट होने लगती है। इस देश प्रेम की भावना का एक बड़ा उदाहरण हमारे महाविद्यालय के आसपास स्थित गांव के लोगों ने आज प्रस्तुत किया। भारत के लोग भारतीय सेना के साथ अडिग खड़े हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ. योगेश बाजवान, श्री दिनेश कुमार, श्री जगबीर सिंह, डॉ. योगेंद्र सिंह, श्रीमती रेखा, डॉ. कीर्ति खत्री, श्री बलराम वर्मा, संदीप तथा रवि कुमार आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर श्रीमती किरन चौहान, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती नमिता, डॉ. रजनेश कुमारी, डॉ. मंदीप कुमारी, श्री प्रदीप कुमार, श्रीमती रवीना पवार, श्रीमती नीरा, श्रीमती बीना रानी, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती सुमन रानी व डॉ. अनीता राणा मौजूद रहे ।