Events and Activities Details |
NSS volunteers of Government College planted trees.
Posted on 03/10/2025
आईएमटी क्षेत्र में पौधारोपण करते एनएसएस स्वयंसेवक ।
पीपली गांव स्थित शहीद राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ तराना नेगी के संरक्षण में एन.एस.एस प्रभारी मधुलता द्वारा एकदिवसीय एन. एस. एस शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ नेगी ने छात्र-छात्राओं को एन. एस. एस के मुख्य उद्देश्य निस्वार्थ भाव से सेवा, राष्ट्र निर्माण में भूमिका को सराहा। स्वयंसेवकों ने एक दिवसीय शिविर के अवसर पर आईएमटी खरखौदा में पौधारोपण व साफ-सफाई का कार्य पूर्ण किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी को याद करते हुए उनकी जीवनशैली पर आधारित भाषण का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर के अवसर पर अपने उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने नशा मुक्त हरियाणा के लिए एक नाटक के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया। इस शिविर के आयोजन में नवीन, संदीप, सुधीर, सतीश, परमजीत व कुलदीप द्वारा योगदान दिया गया।
|