Events and Activities Details |
????? ?? ???? ???????
Posted on 12/03/2021
आज दिनांक 12 मार्च को शहीद दलबीर सिंह महाविद्यालय पीपली खरखोदा में भारत की आजादी के 75 में वर्ष को धूमधाम से मनाया गया इस समारोह का विषय था "आजादी का अमृत महोत्सव"। इस अवसर पर महाविद्यालय में भारत के स्वतंत्रता संघर्ष पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता के विषय थे - एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ नदी स्वच्छ सागर, विश्व गुरु भारत आदि। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुमन दहिया ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया तथा महाविद्यालय इंचार्ज श्रीमती किरण सरोहा ने भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा विद्यार्थियों को इस संघर्ष को हमेशा याद रखने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह का संचालन श्रीमती नीरा ( राजनीति विज्ञान विभाग) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती किरण चौहान, श्री जगबीर सिंह, डॉ योगेश बाजवान, श्रीमती गीता शर्मा, रेखा, रवीना, सुमन रानी, डॉ सुनीता, श्री दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, नमिता, डॉ रजनीश डॉ मनदीप , डॉ अनीता तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
|