Events and Activities Details |
A grand two-day talent search program "Hunar" was organized in Kharkhoda on 29-30 September, 2025.
Posted on 03/10/2025
शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, खरखौदा में दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम "हुनर" का आयोजन
शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, खरखौदा में दिनांक 29-30 सितम्बर, 2025 को दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम "हुनर" का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या डॉ. तराना नेगी के कुशल नेतृत्व में तथा गीता शर्मा प्रभारी, सांस्कृतिक समिति और डॉ. किरण सरोहा सह-प्रभारी, सांस्कृतिक समिति के संयोजन में किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन ललित कला, नृत्य, गायन, कविता पाठ, हरियाणवी स्किट और वाद-विवाद/भाषण जैसी विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विधाओं में किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रेखा द्वारा अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया गया और डॉ. मंदीप कुमारी, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. रवीना पंवार ने नृत्य एवं गायन, डॉ. किरण सरोहा, डॉ. रजनेश कुमारी, डॉ. रेखा ने ललित कला, डॉ. कीर्ति खत्री, डॉ. संगीता कुमारी, बीना रानी ने कविता पाठ, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. योगेश बाजवान, श्री जगबीर सिंह ने हरियाणवी स्किट और नीरा और मधुलता ने वाद-विवाद/भाषण प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका। इस आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करना तथा उन्हें एक सृजनात्मक मंच प्रदान करना था। प्राचार्य डॉ. तराना नेगी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीम भावना और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास होता है।
नृत्य एकल में शिवानी प्रथम, रीमा द्वितीय, अंकिता और खुशी तृतीय स्थान हासिल किया, समूह नृत्य में दीपाली और शिवानी प्रथम, प्रिया और अंजलि द्वितीय, वर्षा और आरती तृतीय स्थान हासिल किया, गायन में अमन प्रथम, मनीषा द्वितीय, कशिश तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता आगामी अंतर-महाविद्यालयीय युवा उत्सवों में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की समग्र शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और पूर्णतः सफल रहा।
|