Events and Activities Details |
Seven days camp started on 03 February under National Service Scheme
Posted on 25/03/2022
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय कैंप की शुरुआत।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय कैंप की शुरुआत 03 फरवरी को की गई ।
महाविद्यालय की प्रिंसिपल किरण सरोहा ने स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनएसएस प्रभारी डॉक्टर संगीता मान के नेतृत्व में कैंप की शुरुआत की गई। कैंप में विद्यार्थियों का टीकाकरण तथा स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाई गई । गांव में सभी स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की।तथा गांव में नारे लगाकर प्लास्टिक हटाओ प्रदूषण भगाओ तथा साफ सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया ।
इस कैंप में दिनेश कुमार,योगेंद्र रांगी, गीता शर्मा, अनिता राणा व संदीप, बलराम वर्मा, सुधीर, आनंद ,सतीश ,राजेंद्र अन्य आदि साथ रहे।
|