| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Alumni Meet (03.04.2022)
                                         
                                        Posted on 30/04/2022     
                                         
                                                  
                                        दिनांक: 03.04.2022 को शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, खरखौदा में द्वितीय “एलुमनाई मीट समारोह” का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती किरन सरोहा ने द्वीप प्रज्वलित करके इस समारोह का शुभारंभ किया और छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र संगठन के महत्व को दर्शाया। छात्र-छात्राओं को संगठन से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।  एलुमनाई मीट समिति की प्रभारी डॉ. योगेश बाजवान ने छात्र और छात्राओं को पूर्व छात्र संगठन की विशेषताओं से अवगत कराया। इस संगठन से जुड़े रहने के लिए कहा। प्रथम बैच की छात्र काजल एवं स्नेह ने मंच का संचालन किया और सभी विद्यार्थियों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया और उन्होने अपने रोजगार के बारे में भी बताया। अधिकतर विद्यार्थी एक-दूसरे की सहायता के लिए भी तत्पर रहे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपने गीतों, कविता और नृत्य की प्रस्तुतियां दी और कॉलेज से जुड़े अपने पुराने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर श्रीमती किरन चौहान, श्री विनोद मलिक, डॉ. योगेंद्र सिंह, श्री विक्रम, श्रीमती मधुलता, श्री जगबीर सिंह, डॉ. रजनेश कुमारी, डॉ. मंदीप कुमारी, श्रीमती रवीना पवार, श्रीमती नीरा, श्रीमती बीना रानी, श्रीमती सुमन रानी, डॉ. अनीता राणा, राजेश कुमार, संदीप, बलराम वर्मा, राजेन्द्र सिंह, आनंद, सतीश कुमार व किरण कुमारी मौजूद रहे ।                             
                                                                           
                                     |