Events and Activities Details
Event image

Five days "Arts and Crafts Workshop" organized under Women's Cell


Posted on 14/12/2021

महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत पांच दिवसीय "कला और शिल्प कार्यशाला" का आयोजन किया गया। सोमवार को वर्कशॉप का अंतिम दिन रहा।प्रशिक्षक सरिता के द्वारा उपयोग में न आने वाली सामग्री के द्वारा अनेक वस्तुएं बनाने की कला सिखाई गई। जैसे पेपर से फूल दान बनाना, पुराने कपड़ों से पायदान बनाना,साज सज्जा की वस्तुएं बनाना,कागज के फूल बनाना और शॉपिंग कैरी बैग से माला बनाना इत्यादि। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस वर्कशॉप का संचालन प्राचार्य डॉक्टर संगीता सपड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती किरण चौहान ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की जानकारी को भी अनिवार्य होने का महत्व बताया। पांच दिवसीय कला और शिल्प कार्यशाला का सफल संचालन महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती मधु लता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती बिना रानी और श्रीमती नीरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।