Events and Activities Details |
Poster making Activity on the Occasion of Mahatma Gandhi Jayanti
Posted on 04/11/2022
खरखौदा के शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पिपली में शनिवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक नीरा के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या किरण सरोहा की अनुमति से किया गया।
इस प्रतियोगिता का शीर्षक रहा- "महात्मा गांधी और उनके विचार"। इस प्रतियोगिता सक्रियता दिखाते हुए महाविद्यालय के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. योगेश बाजवान तथा विक्रम गहलोत रहे । महाविद्यालय प्राचार्या किरण सरोहा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें गांधीजी के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता में बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा राखी ने प्रथम स्थान, स्वीटी ने द्वितीय स्थान तथा दीक्षा बीए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान सोहिनी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
|