Events and Activities Details
Event image

Awareness Programme


Posted on 20/02/2023

शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र (सोनीपत) के तत्वाधान मे नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, जल संरक्षण आदि विषयों पर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में 70 से भी अधिक बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र जिला अधिकारी श्री नवीन गुलिया ने की l महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण सरोहा ने नशे से दूर रहने साइबर क्राइम से बचने और जल संरक्षण बचाने पर बल दिया l देवेंद्र गौड़ ने नशा मुक्ति से बचने के उपाय बताए l एन.एस.एस. प्रभारी डॉ संगीता मान ने जल संरक्षण के महत्व को बताया l यूूथ रैड क्रास प्रभारी डॉ रेखा ने साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए l डॉ बीना , धूम्रपान निषेध समिति प्रभारी ने सभी विद्यार्थियों को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई व बच्चों को नशा मुक्ति पर जागरूक किया I व साथ ही डॉ रवीना पवार ,द्वारा सड़क सुरक्षा नियमो की भी जानकारी दी गई I इस कार्यक्रम में श्रीमती गीता शर्मा, डॉ रजनेश,श्रीमति नमिता, डॉ मनदीप, श्रीमती नीरा, डॉ अनीता आदि मौजूद रहे l