Events and Activities Details
Event image

History Department Activity


Posted on 04/11/2022

शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय खरखोदा में इतिहास विभाग द्वारा हरियाणवी प्राचीन वस्तुओं की प्रदर्शनी का सोमवार को आयोजन किया गया। जिसमें 50 वर्षों से अधिक प्राचीन घरेलू सामान, जेवर, कृषि संबंधित सामान, उपकरण, हथियार, सिक्के, पुस्तकें एवं वस्त्र इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी में 10 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-रितु बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान - साक्षी बीए द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान पर अंजलि बीए तृतीय वर्ष, व साहिल बीए प्रथम वर्ष, सांत्वना स्थान दिव्या बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन किरण सरोहा एसोसिएट प्राध्यापक इतिहास विभाग / कार्यवाहक प्राचार्या द्वारा किया गया । इस प्रदर्शनी का महत्व बताते हुए किरण सरोहा ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में प्राचीन धरोहर व संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं ज्ञान में वृद्धि होती है। साथ ही प्राचीन वस्तुओं के संरक्षण में रुचि बढ़ती है। इस प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल की भूमिका गीता शर्मा, डॉ संगीता कुमारी एवं डॉ कीर्ति खत्री द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर डॉ योगेश बाजवान , डॉ योगेंद्र, प्रदीप कुमार, प्रियंका, डॉ रेखा, नीरा, डॉ अनीता , सुमन व सुधीर मौजूद रहे ।