Events and Activities Details
Event image

Poetry Recitation Competition


Posted on 04/11/2022

राजकीय महाविद्यालय पीपली में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन IQAC के तत्वावधान में वाईआरसी एवं एनएसएस द्वारा किया गया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्या किरण सरोहा का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डा रेखा व डा संगीता मान व सदस्य डा रवीना पवार व जगबीर सिंह की देख रेख में हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कविता पाठ प्रतियोगिता का शीर्षक एकता पर आधारित रहा। प्रतियोगिता में ईशा ने प्रथम स्थान, राखी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा भावना ने तृतये स्थान प्राप्त किया। कार्यवाही इंचार्ज श्रीमती गीता शर्मा ने विजेता विद्यार्थीयो को बधाई दी व सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर, डा कीर्ति खत्री, श्रीमती नीरा, श्रीमती मधु श्रीमती सुमन रानी, डा अनीता राणा, आदि उपस्थित रहे।