News Details |
Online Extension Lecture
English Department
Posted on 02/12/2021
खरखौदा के शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पिपली खरखौदा में सोमवार को अंग्रेजी विभाग द्वारा ऑनलाइन विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस विषय पर विस्तार व्याख्यान डॉ ज्योति सहायक प्राध्यापिका अंग्रेजी राजकीय महाविद्यालय बड़ौदा द्वारा दिया गया। व्याख्यान के दौरान इन्होंने कम्युनिकेशन स्किल पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छात्र संचार कौशल में निपुणता प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता सपरा ने कहा कि इस तरह के विस्तार व्याख्यान से विद्यार्थियों के भाषा ज्ञान में अभूतपूर्व वृद्धि होती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी श्रीमती किरण सरोहा ने कहा के छात्रों के कुशल भाषिक विकास में संचार कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
छात्र संचार कौशल में निपुणता प्राप्त करें अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं।
इस व्याख्यान का सफल संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्रीमती नमिता रानी तथा सहायक प्राध्यापक डॉ रजनीश द्वारा किया गया।
|