News Details
News image

Amrit Mahotsav of Independence, programs based on the Panch Parna Mantra of Honorable Prime Minister Narendra Modi were organized by the Nehru Youth Center at Shaheed Dalbir Singh Government College, Pipli Kharkhoda and the Cultural Department of the college.


Posted on 18/04/2024

दिनांक 09.08.2023, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, पिपली खरखौदा में नेहरू युवा केंद्र तथा महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच पर्ण मंत्र पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट सुनील कुमार डोबलियाल ने बताया कि युवाओं में देश प्रेम राष्ट्रीयता की भावना का होना अति आवश्यक है। वास्तव में यह भाव हमारे मूल में होना चाहिए जिससे राष्ट्र निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर होता रहे। उन्होंने शहीदों को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया। इस अवसर पर प्रीतम खोखर बीजेपी हल्का महामंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार में जवानों को अत्यधिक सुविधाएं मिल रही है। वही मीना नरवाल (पूर्व चेयरमैन जिला परिषद) ने मोदी सरकार की सेवा सुशासन के विषय में बताया और नेहरू युवा केंद्र को शहीद परिवारों से मिलाने पर हार्दिक धन्यवाद दिया। हेमंत जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने इस अवसर पर पांच पर्णों में से गुलामी से मुक्ति की बात करते हुए बताया कि हमें मूलतः विचारों की गुलामी से मुक्ति चाहिए तभी हम अपने देश को आगे बढ़ा सकेंगे। रिसौर्स पर्सन के रूप में बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विकास ने बताया कि हमें किसी से भी नफरत नहीं करनी चाहिए राष्ट्र की रक्षा करने के लिए सेना में होना ही जरूरी नहीं उसके लिए हम देश के अंदर रहकर भी विभिन्न तरीकों से राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। महाविद्यालय से डॉ रजनीश कुमारी (प्राध्यापिका अंग्रेजी) ने शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, घरेलू उद्योगों, व्यक्तिगत विचारधारा के विषय में बात की। महाविद्यालय से आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर विनोद मलिक ने पांच पर्णों के अंतर्गत आने वाले नागरिक कर्तव्यों पर विशेष बल देते हुए छात्र-छात्राओं एवं मौजूद जनगण को मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर शहीद दलबीर सिंह की माता एवं शहीद जयपाल सिंह की पत्नी सुरेश बाला को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या किरन सरोहा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमें एकता एकजुटता के साथ मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। तभी राष्ट्र विकास को प्राप्त कर सकेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ संगीता मान व योगेन्द्र का महत्पूर्ण योगदान रहा। मंच का संचालन डॉ. रवीना पँवार ने किया और अंत में नीरा ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र सोनीपत और महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।