News Details
News image

Completion of English Speaking Classes.


Posted on 18/04/2024

दिनांक-02-09-2023 शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय खरखोदा में आज इंग्लिश स्पीकिंग कक्षाओं का समापन किया गया। इंग्लिश स्पीकिंग की कक्षाएं कुल 30 घंटे की थी और रोजाना 2 घंटे कक्षाएं संचालित हुई । यह कक्षाएं महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के साथ मिलकर श्री विनोद कुमार संचालक प्रीषा कोचिंग क्लासेज द्वारा शुरू की गई । इन कक्षाओं में संसाधन व्यक्ति की भूमिका अभिषेक दहिया द्वारा निभाई गई। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती किरण सरोहा ने कहा कि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी इन कक्षाओं से अवश्य लाभान्वित हुए तथा ऐसा अवसर बार-बार नहीं मिलता। महाविद्यालय के पूर्व छात्र विनोद ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एक सराहनीय कदम उठाया। समस्त महाविद्यालय परिवार विनोद तथा अभिषेक का आभारी है कि उन्होंने हमारे विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क यह कक्षाएं संचालित की। यह कार्यक्रम अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ रजनीश कुमारी के प्रभार में संचालित किया गया । साथ ही आज महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद के आदित्य एल् वन की लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिकतर प्राध्यापक और विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस प्रसारण का आयोजन डॉ कीर्ति खत्री द्वारा किया गया।