News Details
News image

National Level Quiz Competition Organized by Commerce Department


Posted on 02/12/2021

खरखौदा (सोनीपत)। शहीद दलबीर सिंह राजकीय कालेज, पिपली में विश्व वाणिज्य दिवस पर वाणिज्य विभाग की ओर से वाणिज्य विषय संबंधी आनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 192 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डा. संगीता सपड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी डा किरण सरोहा ने वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उज्जैन बीकाम आनर्स शहीद भगत सिंह महाविद्यालय दिल्ली निशांत पंडित चिरंजी लाल महाविद्यालय का नाम और तीसरे स्थान पर योगिता कैन बीकॉम ऑनर्स दयाल सिंह महाविद्यालय दिल्ली रही प्रतियोगिता का संयोजन वाणिज्य विभाग का अध्यक्ष किरण चौहान वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक विक्रम गहलोत जलावद प्रियंका मधुलता द्वारा किया गया।