News Details
News image

Women and men in inter college cross country competition organized at Maharishi Dayanand University


Posted on 14/12/2021

शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पिपली खरखौदा के खिलाड़ियों ने दिनांक 1 दिसंबर 2021 को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों वर्गों में तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में रवि मनोज प्रशांत जगदीप व अंकुर शामिल रहे जबकि महिला वर्ग में अंतिमा प्राची रीना रितु दीप्ति टीम का हिस्सा रहे । सभी खिलाड़ियों का महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्राचार्य डॉक्टर संगीता सपरा , महाविद्यालय प्रभारी श्रीमती किरण सरोहा व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। महाविद्यालय के खेल प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्री दिनेश कुमार ने बताया कि 2 छात्र रवि व मनोज विश्व विद्यालय की क्रॉस कंट्री टीम का हिस्सा होंगे जो इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में भाग लेगी। महाविद्यालय प्रभारी श्रीमती किरण सरोहा ने सभी विद्यार्थियों विशेषकर लड़कियों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि लड़कियां भी लड़कों की तरह ही खेलों में अपना भविष्य सुनहरा बना सके तथा अपना व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।