News Details
News image

Items made by girl students in the Best Out of Waste competition.


Posted on 27/09/2025

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट स्पर्धा में छात्राओं द्वारा निर्मित सामान। खरखौदा । शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ तराना नेगी की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ की तरफ से बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया कुमारी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान साक्षी बीकॉम द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान शिवानी बीकॉम द्वितीय वर्ष व पुष्पा बीए तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ संगीता कुमारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका गीता शर्मा, डॉ कीर्ति खत्री तथा डॉ अनीता राणा ने निभाई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ तराना नेगी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में छिपे हुनर को बाहर निकलने का सबसे अच्छा अवसर है। बेकार सामान को पहले भी पुनः प्रयोग किया जाता था और आज भी हम पुराने तथा बिना काम की वस्तुओं से कुछ नई और उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर सकते हैं।