News Details
News image

Free Dental checkup camp also organized in the college (16-09-2023)


Posted on 18/04/2024

दिनांक - 16-09-2023 शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय खरखोदा में आज अध्यापक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय में दांतों का निशुल्क जांच शिविर भी आयोजित किया गया। इस शिविर का संचालन डॉ अनिकेत, डॉ मनीष ,डॉ रोहन ,डॉ ट्विंकल,डॉ दीपांशी, डॉ यासीम, डॉ कषिका द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ विद्यार्थी, उनके अभिभावक तथा साथ ही आसपास के गांव के लोग भी जांच हेतु उपस्थित हुए। आज की अध्यापक अभिभावक बैठक में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी अपनी अभिभावकों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हुए जिसमें विद्यार्थियों की कम उपस्थिति, अनुशासन संबंधी बातों को अभिभावकों के साथ साझा किया गया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती किरण सरोहा तथा सभी प्राध्यापकों ने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को निरंतर व नियमित रूप से कक्षाओं में भेजने के लिए प्रेरित किया। साथ ही महाविद्यालय की प्रगति के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित किए । श्रीमती किरण सरोहा ने महाविद्यालय में आई शिविर की समस्त टीम को आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज सेवा के लिए इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। यह हमारे लिए महाविद्यालय के लिए अच्छी बात है कि निशुल्क शिविर के लिए हमारे महाविद्यालय को चुना गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति, यूथ रैड क्रॉस तथा राष्ट्रीय सेवा समिति के विद्यार्थियों ने भी टीम को समस्त गतिविधियों में सहयोग दिया। इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार, श्रीमती गीता शर्मा, मधुलता, श्री जगबीर सिंह, प्रियंका, डॉ रजनीश , डॉ मनदीप, डॉ कीर्ति खत्री, रवीना, डॉ बीना रानी, डॉ संगीता , सुमन, अनीता, राजेश, सुधीर, बलराम, संदीप, रवि आदि सदस्य मौजूद रहे।