News Details |
Essay writing competition organized.
Posted on 27/09/2025
शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, खरखोदा में प्राचार्या डॉ. तराना नेगी के मार्गदर्शन में भूगोल विभाग द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “पर्यावरण संरक्षण” रखा गया, जिसमें कुल 21 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में वर्षा (बीए तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हिमांशु (बीए प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि पूजा (बीए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रिया (बीए तृतीय वर्ष) को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक श्री जगबीर सिंह, डॉ. संगीता कुमारी एवं डॉ. अनीता राणा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. मनदीप कुमारी, डॉ. कीर्ति खत्री एवं डॉ. रेखा शामिल रहीं।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तराना नेगी ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर गीता शर्मा, डॉ. योगेन्द्र सिंह एवं रवि भी उपस्थित रहे।
|