News Details |
??????: ????? ???? ?????? ????? ??? ?????? ????????? ????
Posted on 09/09/2020
खरखौदा: प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों के लिए अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस सत्र के लिए जहां 7 सितंबर से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो वहीं 26 सितंबर सभी कॉलेज अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर देगी.
इसी कड़ी में पिपली के शहीद दलबीर सिंह राजकीय कॉलेज में भी उच्चतर शिक्षा विभाग की हिदायतों अनुसार दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से कला संकाय और वाणिज्य संकाय की प्रथम वर्ष की सीटों के लिए विद्यार्थियों से ऑन लाइन आवदेन मांगे गए हैं.शहीद दलबीर सिंह राजकीय कॉलेज में कला संकाय की कुल 240 सीटें है. वहीं वाणिज्य संकाय की कुल 80 सीटें हैं. कॉलेज प्रबंधन की तरफ कॉलेज में ही एक टीम का गठन कर दाखिला लेने के लिए आने वाले विद्यार्थियों के लिए हेल्प विंडों भी स्थापित की गई है.किन डॉक्यूमेंट्स की है जरूरत ?
विद्यार्थियों को दसवीं, बारहवीं की मार्कशीटचरित्र प्रमाण पत्रई-मेल आईडीमाइग्रेशन प्रमाण-पत्रआधार कार्डबैंक खाता संख्याजाति प्रमाण पत्र
इसके साथ ही कॉलेज की तरफ से कला संकाय में दाखिला लेने के लिए 4460 रुपये व वाणिज्य संकाय में 3512 रुपये वार्षिक निर्धारित किए गए हैं. आपको बता दें कि कि 22 सितंबर से 25 सितंबर तक दावेदारों के दस्तावेजों की जांच कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद 26 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इसके लिए 29 सितंबर तक फीस जमा करवाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि दूसरी मेरिट लिस्ट 30 सितंबर को जारी की जाएगी.इसके लिए 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक फीस जमा करवाई जाएगी. इसके बाद एक नया शैक्षणिक सत्र 6 अक्टूबर से शुरू होगा. प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग ने 7 सितंबर को ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद 6 अक्टूबर 2020 से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी.
|