News Details
News image

Essay Competition (18/09/2023)


Posted on 18/04/2024

निबंध प्रतियोगिता (18/09/2023) खरखौदा। शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में तंबाकू निषेध समिति द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध के विषय- नशे के दुष्परिणाम, नशे का सामाजिक जीवन पर प्रभाव, नशा एक अभिशाप, नशे का बहिष्कार आदि रहे। इसके अलावा विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध शपथ ग्रहण कराई गई। निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्या किरण सरोहा के मार्गदर्शन में समिति प्रभारी डॉ बीना रानी द्वारा कराया गया । घोषित परिणाम के अनुसार प्रथम स्थान नितिन बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान प्रिया कुमारी बीए द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान मोहित बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।