News Details
News image

Slogan writing competition organized under Legal Literacy Cell


Posted on 18/04/2024

दिनांक-06-09-2023 शाहिद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय खरखोदा में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में अनेक गतिविधियां कराई जा रही है। आज इसी के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसका विषय शिक्षा आधारित रहा। इस प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नितिन बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पायल बीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान दीपिका बीए तृतीय वर्ष व यश बीए द्वितीय वर्ष ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती किरण सरोहा ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उन्हें आगे भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती गीता शर्मा, डॉ मनदीप कुमारी तथा श्री प्रदीप कुमार ने निभाई। इसका आयोजन समिति प्रभारी डॉ कीर्ति खत्री द्वारा कराया जा रहा है। इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती मधु लता तथा डॉ रवीना पवार मौजूद रहे।