News Details
News image

Poverty will be eradicated through education, employment, social security and financial inclusion.


Posted on 29/09/2025

शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय समावेशन से होगी गरीबी दूर : चर्चा का निष्कर्ष शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पिपली में शनिवार को अर्थशास्त्र विभाग द्वारा समूह चर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ तराना नेगी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस गतिविधि का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुमन रानी द्वारा किया गया। इस गतिविधि का विषय भारत में गरीबी रहा। जिसमें कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापिका राजनीति विज्ञान नीरा व सहायक प्राध्यापिका मनोविज्ञान विभाग डॉ रेखा उपस्थित रहे।