News Details |
??????????? ??? ????? ????? ?? ???????? ???????? ?? ?????????? ???? ??? ??????
Posted on 16/09/2025
दिनांक 17/07/2025, शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, खरखौदा की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा प्राचार्या डा. तराना नेगी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में समग्र विकास और बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय ने सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को उनके कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत एक निरीक्षण व मूल्यांकन हेतु महाविद्यालय परिसर में आमंत्रित किया। इस मौके पर महाविद्यालय के तरफ से आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री विनोद मलिक, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डाँ दिनेश कुमार,श्री जगबीर सिंह,श्री बलराम वर्मा एवम् अन्य स्टाफ सदस्य ने महाविद्यालय प्रांगण का भ्रमण करवाया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में उन संभावित क्षेत्रों की पहचान करना है जहाँ सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक सुविधाओं के विकास में सहयोग किया जा सकता है। प्रस्तावित प्रमुख आवश्यकताएँ निम्नलिखित हैं:-
छात्रों एवं स्टाफ के लिए एक समर्पित वाहन शेड का निर्माण, जिससे परिसर में वाहनों की सुरक्षित एवं व्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित हो सके।
स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना, जिसमें आधुनिक शिक्षण उपकरण और डिजिटल संसाधन उपलब्ध हों, जिससे शिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि हो।
यह पहल महाविद्यालय की उन जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्थाओं के साथ सहयोग स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो शिक्षा और समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से श्री शरदा प्रसाद राऊत, कॉर्पोरेट योजना प्रबंधक ने अपने टीम के साथ महाविद्यालय का दौरा किया।
यह संभावित सहयोग हमारे छात्रों और शिक्षकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक आधुनिक और उपयोगी बनाएगा।
|