News Details
News image

Speech competition by tobacco prohibition committee


Posted on 18/04/2024

दिनांक- 12-09-23 शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय खरखोदा में आज कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती किरण सरोहा के मार्गदर्शन में तंबाकू निषेध समिति द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में भाषण का विषय तंबाकू के दुष्परिणाम रहा। इस प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान अनिल बीए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान स्वीटी बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन डॉ बीना रानी के द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ रवीना पवार, डॉ कीर्ति खत्री और श्रीमती नीरा द्वारा निभाई गई।