News Details |
The fourth day of the 7-day camp Event started with yoga practice and Surya Namaskar.
Posted on 28/03/2022
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पिपली खरखौदा में सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन की शुरुआत योगाभ्यास व सूर्य नमस्कार के साथ हुई।
रविवार के दिन प्रातः कालीन सत्र में मुख्य वक्ता जसमेर सिंह हुड्डा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर जाट कॉलेज, रोहतक और सायं कालीन सत्र में एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ उषा दहिया सीआरए कॉलेज सोनीपत से रही।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए श्री जसमेर हुड्डा ने जल सरंक्षण तथा अंधविश्वास पर अपना व्याख्यान दिया ,उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार अंधविश्वास के कारण नहरों को प्रदूषित किया जा रहा है।
सुनो नेहरों की पुकार, नामक अभियान के बारे में बताया कि किस प्रकार हम समाज में सभी लोगों को नहरों के पानी की साफ सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं ।
सायंकालीन सत्र में डॉक्टर उषा दहिया ने स्वयं सेवकों को महात्मा गांधी के विचारो की प्रासंगिकता को वर्तमान संदर्भ में बताया ।
इसके साथ ही गांधी जी के विचारो को वर्तमान में अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी,तथा स्वयं सेवकों का उत्साह बढ़ाया।
महाविद्यालय में एनएसएस प्रभारी संगीता मान ने कैंप में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया व सभी स्वेमसेवको को अपने जीवन में समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने का संदेश दिया । योगेंद्र रांगी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया ।प्रिंसिपल श्रीमती किरण सरोहा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके द्वारा किए कार्य की सराहना की।
कैंप में अजय रक्तदानी,बलराम, संदीप ,सुधीर आनंद तथा राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।
|