News Details |
Talent Search Day 1
Posted on 04/11/2022
शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पिपली में महाविद्यालय प्राचार्या किरण सरोहा की अनुमति तथा तथा उनके मार्गदर्शन में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत कविता पाठ, डिक्लेमेशन तथा हस्तकला जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दोरान विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया । कविता पाठ प्रतियोगिता का संचालन डॉ कीर्ति खत्री हिंदी विभाग ,डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का संचालन मधु लता वाणिज्य विभाग तथा हस्तकला प्रतियोगिता का संचालन डॉ योगेश बाजवान रक्षा अध्ययन विभाग द्वारा किया गया।
समग्र कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक विभाग प्रभारी नीरा राजनीति विज्ञान विभाग के नेतृत्व में किया गया।
कॉलेज प्राचार्या किरण सरोहा ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल की भूमिका कविता पाठ कार्यक्रम में नमिता रानी ,डॉ मनदीप कुमारी, प्रदीप कुमार ने , भाषण प्रतियोगिता में डॉ योगेंद्र , डॉ रवीना , विक्रम ने तथा हस्तकला में डॉ कीर्ति खत्री, डॉ रजनीश व श्री जगबीर सिंह के द्वारा निभाई गई।
कविता पाठ प्रतियोगिता मिताली ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय तथा आरती और पायल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीशू, द्वितीय स्थान मिताली तथा तृतीय स्थान राखी ने प्राप्त किया। हस्तकला में सांची में प्रथम स्थान स्वीटी ने, क्ले मॉडलिंग में प्रथम स्थान नेहा तथा साहिल ने संयुक्त रुप से, इंडी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वीटी ने, पेंटिंग में किरण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
|