News Details |
Celebrated as Literacy Week from 1st September to 8th September 2023
Posted on 18/04/2024
दिनांक- 01-09-2023
शाहिद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत प्राचार्या श्रीमती किरण सरोहा के निर्देशन में महाविद्यालय की कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा आज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। यह भाषण प्रतियोगिता साक्षरता, महिलाओं की साक्षरता आदि विषयों पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 19 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित बी.ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान खुश तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान साहिल बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता साक्षरता प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ कीर्ति खत्री द्वारा आयोजित कराई गई। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ रजनीश कुमारी, डॉ बीना रानी तथा श्रीमती नीरा द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य श्रीमती मधु लता और और डॉ रवीना पवार मौजूद रहे।
|