News Details
News image

On the occasion of Hindi Diwas (14.09.2023), a poetry recitation competition was organized by the Hindi Department at Shaheed Dalbir Singh Government College, Pipli.


Posted on 18/04/2024

शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पिपली मे हिंदी दिवस (14.09.2023) के उपलक्ष्य में कार्यवाहक प्राचार्या किरण सरोहा के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग द्वारा कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में कविता का विषय हिंदी भाषा, हमारा देश, हमारी सभ्यता और संस्कृति रहा। इस प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशी द्वितीय वर्ष,द्वितीय स्थान पायल द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान हर्षित प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्या किरण सरोहा ने सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है लेकिन समय के साथ बदलती परिस्थितियों में हम हिंदी की गरिमा को भूल चुके हैं। हिंदी प्राध्यापक डॉ कीर्ति खत्री ने कहा कि यह एक दिवस ही हिंदी को याद करने के लिए पर्याप्त नहीं है बल्कि हमें अपनी राजभाषा के गौरव की रक्षा करने के लिए प्रयास करते रहने चाहिए। हमें दूसरों को देखकर नहीं बल्कि स्वयं इस बात का संकल्प करना चाहिए कि हम अपनी राजभाषा हिंदी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करेंगे। जितना गर्व हम अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करने में करते हैं उससे कहीं अधिक गर्व हमें हिंदी भाषा के प्रयोग मे करना चाहिए। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ कीर्ति खत्री व डॉ बीना रानी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ संगीता मान, मधुलता तथा जगबीर सिंह द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ज्ञानवर्धक जानकारियां देकर प्रेरित किया। हिंदी दिवस के अवसर पर डॉ रजनीश कुमारी, डॉ मनदीप कुमारी व डॉ रवीना पवार मौजूद रहे ।