News Details
News image

Meritorious Girl students of the college were honored today at Shaheed Dalbir Singh Government College, Kharkhoda.


Posted on 18/04/2024

दिनांक:14-08-2023 शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय खरखोदा में आज महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की मेरिट सूची में योजना ने पंचम सेमेस्टर में 12वां स्थान, कोमल ने पंचम सेमेस्टर में 14वां स्थान तथा नीशू ने प्रथम सेमेस्टर में 13वां स्थान हासिल किया । यह महाविद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का विषय है। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती किरण सरोहा ने सभी छात्राओं को बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का महाविद्यालय होने के बावजूद हमारे छात्र छात्राएं निरंतर मेहनत कर रहे हैं तथा प्रत्येक वर्ष महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान पा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ रजनीश कुमारी, डॉ कीर्ति खत्री, डॉ संगीता मान, राजेश , बलराम तथा सुधीर उपस्थित रहे।